India vs Australia Day 1 Highlights : Kohli scored 74 runs, Aussies in Driver Seat | वनइंडिया हिंदी

2020-12-17 1

Three India wickets in the final hour of play tipped the opening day of the pink-ball Test in favour of Australia after visiting skipper Virat Kohli had set the India innings up with his 23rd half-century at the Adelaide Oval on Thursday (December 17). The sessions card at the end of the day's action might read 2-1 in favour of Australia, but it was a day of top-quality Test cricket as fortunes swung with each passing hour.

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल की सबसे हाई प्रोफाइल सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में हो रहा है. कोरोनाकाल में यह अब तक की सबसे प्रतिष्ठित और हैवीवेट सीरीज है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि यह विदेशी धरती पर भारत का पहला डे-नाइट मैच है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए थे. भारत की शुरुआत खराब रही जब पहले ही ओवर में मिशेल स्टार्क की अंदर आती गेंद पर पृथ्वी शॉ चूक गए और बैट-पैड के बीच बनी दरार ने अपना काम कर दिया.

#Pujara #INDvsAUS #Adelaide